भिवाड़ी। भिवाड़ी के खुशखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित तिरुपति इंडस्ट्री, प्लॉट नंबर 638 में बीती रात अचानक लगी भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने वाली इस कंपनी के चौथे फ्लोर से उठी तेज लपटों ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। रात के समय आग लगने से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई, वहीं आसपास की कंपनियों के श्रमिक और सुरक्षाकर्मी भी घटनास्थल पर जुट गए।

सूचना मिलते ही रीको भिवाड़ी, खुशखेड़ा और टपूकड़ा से दमकल विभाग की टीमों को मौके पर भेजा गया। करीब दर्जनभर दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आग की लपटें इतनी ऊँची थीं कि दूर-दूर तक धुआँ का गुबार दिखाई दे रहा था। रातभर चली राहत और बचाव कार्रवाई में अधिकारियों ने मोर्चा संभाला, और फैक्ट्री परिसर को घेरकर किसी बड़े हादसे को टाल दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही रीको अधिकारी, पुलिस प्रशासन और फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या मशीनों के ओवरहीट होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच जारी है।

सौभाग्य से किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

slot thailand