खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम कस्बे के कतोपुर ग्राम में स्थित सार्वजनिक हिंदू अहीर धर्मशाला में, आज विशाल रक्तदान एवं नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में सैकड़ो लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई और युवा साथियों ने

अपना रक्त देश के जरूरतमंद लोगों के लिए दान दिया। इस अवसर पर संयोजक अखिलेश यादव एवं आयोजन कर्ता डॉक्टर मनजीत राव समाजसेवी ने बताया कि क्षेत्र में जगह जगह शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करना एवं उनकी चिकित्सा सेवाओं को ध्यान में रखते हुए

शिविर लगाए जा रहे हैं। यह उनका बारहवां रक्तदान शिविर है, जिसमें शाम तक करीब 100 यूनिट रक्त एकत्रित होने की संभावना है। इस शिविर में लगभग 200 से अधिक लोगों की नेत्र जांच की गई एवं जिनकी

आंखें ज्यादा खराब है उनका ऑपरेशन कराने हेतु 19 और 20 तारीख को निशुल्क बस द्वारा ले जाकर डॉक्टर श्रॉफ आई हॉस्पिटल अलवर में ले जाकर उनकी आंखें बनवाई जाएंगी। इस अवसर पर आयोजन कर्ता डॉक्टर मनजीत राव, संयोजक अखिलेश यादव राईखेड़ा,

मृत्युंजय पांडे, संजीव सिंह जाधव, मनोज यादव, दिनेश यादव, सरपंच सुधीर यादव, कुलदीप यादव संयोजक, राजवीर यादव, डॉक्टर विजय एवं एडवोकेट अमन सहित सैकड़ो ग्रामीण व रक्तदाता उपस्थित रहे।


