बदायूं, सहसवान। बताते चलें कोतवाली सहसवान में तैनात एचएम गीतम सिंह व हेड रोहताश का भी प्रमोशन हो गया और आज उनके कंधों पर पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह के द्वारा दो स्टार लगाए गए। कंधों पर स्टार लगते ही गीतम सिंह व रोहताश सिंह का खुशी का ठिकाना न रहा और इस दौरान कोतवाली में ज्यादातर स्टाफ मौजूद रहा गीतम सिंह ने इस खुशी के अवसर पर सबका मुंह मीठा कराया लोगों ने और स्टाफ वालों ने गीतम सिंह को मुबारकबाद दी।

सी ओ सीपी सिंह ने कहा आज से आपके कन्धों पर वजन और बढ़ गया है। मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है। आप कहीं भी रहेंगे एक सच्ची लगन और मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करेंगे इस मौके पर कोतवाली में सी ओ चंद्रपाल सिंह इंस्पेक्टर क्राइम दिगंबर सिंह एसएसआई जगबीर सिंह, कांस्टेबल उमेश, नदीम, परविंदर, अमित,वसीम, निखिल, धर्मवीर, राहुल आदि स्टाफ मौजूद रहा।

सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

slot thailand