बदायूं : भारत स्काउट एवं गाइड की 75वीं वर्षगांठ पर भारत स्काउट और गाइड की ग्रैंड फिनाले डायमंड जुबली जंबूरी एवं 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी 2025 का

आयोजन 23 से 29 नवंबर 2025 तक डिफेंस एक्सपो ग्राउंड वृंदावन योजना सेक्टर-15 लखनऊ में होने जा रहा है। इस जंबूरी में देश के समस्त प्रदेशों से लगभग 65000 स्काउट्स-गाइड्स और यूनिट लीडर प्रतिभाग करेंगे।


50 से अधिक देशों के 1500 से अधिक स्काउट गाइड के अलावा काफी संख्या में वीवीआईपी और वीआईपी भी सम्मिलित होंगे।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी जो कई वर्षों बाद उत्तर प्रदेश में हो रही है। इसका उद्घाटन भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। समापन भारत के राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मु द्वारा किया जाएगा।


जिले को सुनहरा अवसर मिला 155 स्काउट गाइड को प्रतिभाग करना था। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक लाल जी यादव द्वारा आदेश निर्गत होने के बाद स्काउट्स के तो पंजीकरण हुए। जबकि अंतिम तिथि 12 सितंबर तक किसी भी प्रधानाचार्या ने गाइड्स का पंजीकरण नहीं कराया।

जिले की गाइड्स जंबूरी में प्रतिभाग न करने पाने की बजह से जंबूरी में मिलने वाला राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र जो 20 अंक भारांकन मिलेगा और रेलवे में स्पेशल भर्ती स्काउट गाइड कोटे के अंतर्गत देख सकेंगे, स्कार्फ,

बोगिल, ट्रेक सूट, टी शर्ट और वर्दी पर हमेशा लगाने के लिए जंबूरी बैज मिलता। जिले की गाइड्स अब इनसे बंचित रहेंगी। जबकि इस राष्ट्रीय जंबूरी में पंजीकृत स्काउट गाइड के लिए भोजन, नाश्ते और ठहरने की सुंदर व्यवस्था की गई है। ऐतिहासिक, धार्मिक और शैक्षिक भ्रमण के साथ प्राकृतिक आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Oplus_131072

राष्ट्रीय जंबूरी में प्रतिभाग करने वाले स्काउट्स गाइड्स और कंटीजेंट की सुविधा के लिए राजेश कुमार ज्वाइन डायरेक्टर (कोचिंग) रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सभी जोनल रेलवेज को रिजर्वेशन कराने, आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बोगी लगाने, स्पेशल ट्रेन चलाने के अलावा प्रतीक्षा सूची टिकट क्लीयरेंस कराने विशेष व्यवस्थाएं की गईं हैं।

Złota skórka marzeń: jak ziemniaki zmieniają się w arcydzieło Tajemnica hodowcy: Domowy sok AMCU rozpoczęła Nie Olivier i nie Zapomnij o kurzu Jak dzielić cebulki kwiatowe przed zimą, aby osiągnąć Czy warto martwić się, Złota zasada doskonałego
slot thailand