जीएसटी की बदली स्लैब से रोटी, कपड़ा और मकान होंगे सस्ते
आम और खास सभी मनाएं जीएसटी बचत उत्सव – जिला कलेक्टर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जीएसटी रिफॉर्म के लिए व्यापारियों ने जताया आभार
जिला कलेक्टर की अपील, हर घर बने स्वदेशी, आमजन गर्व से खरीदें स्वदेशी वस्तुएं
जीएसटी बदलाव पर जनप्रतिनिधियों के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर की पैदल यात्रा, आमजन को मिलेगी राहत

खैरथल-तिजारा, 22 सितम्बर। जिला कलेक्टर ने सोमवार को जीएसटी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 22 सितंबर से 29 सितंबर तक जीएसटी में हुए बदलाव को जीएसटी बचत उत्सव के रूप में मनाने एंव आम जनता तक पहुंचाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि जीएसटी स्लैब में परिवर्तन के निर्णय से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी। आज से वस्तु और सेवाकर सुधार पूरे देश में जब प्रभावी रूप से लागू होगा, तो इसका सबसे अधिक फायदा आमजन को मिलेगा। जीएसटी की स्लैब में बदलाव से आमजन के लिए सबसे अधिक उपयोगी रोटी, कपड़ा और मकान सस्ता होगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 22 सितंबर से 29 सितंबर तक जीएसटी में हुए बदलाव को जीएसटी बचत उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें उन्होंने विशेष रूप से व्यापारी और नागरिक जीएसटी बचत उत्सव के रूप में मनाने का आवाहन किया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने व्यापारियों व उद्योग संगठन के प्रतिनिधियों से जीएसटी रिफॉर्म पर विशेष चर्चा कि। उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलाव का आमजन के बीच प्रचार-प्रसार किया जाए। नागरिकों को इससे होने वाली आर्थिक बचत और उसके फायदे भी बताए जाएं। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जीएसटी रिफॉर्म के साथ ही अब व्यापारी व उद्योग संगठन देश व आमजन की आवश्यकता की वस्तुएं देश में ही निर्मित करने के काम को नई दिशा दें। साथ ही, स्वदेशी के संकल्प को साकार बनाने के लिए आमजन भी देश में निर्मित वस्तुओं को खरीदें।

उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलाव का फायदा गरीब, किसान, महिला, दुकानदार और व्यापारी सहित सभी वर्गों को मिलेगा।
इस दौरान व्यापारियों के सुझाव भी आमंत्रित किए जिसमें व्यापारियों ने सुझाव दिया कि सरसों की जिन्स पर लगने वाले 5% जीएसटी को कर मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सरसों से बने उत्पादों जैसे बिनौला, खल, तेल आदि पर पहले से ही टैक्स लिया जाता है, ऐसे में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरसों की जिन्स पर कर नहीं लगाया जाना चाहिए। व्यापारियों का मानना है कि इससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन भी मिलेगा। बैठक में व्यापारियों व उद्योग संगठनों ने वस्तु एवं सेवाकर की स्लैब में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

बैठक के दौरान अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन वाणिज्य कर विभाग निशि रानी, संयुक्त आयुक्त भिवाड़ी रितु यादव, उपायुक्त भिवाड़ी रूबी खत्री, उपायुक खैरथल अविनाश महर्षि एवं वीसी के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। संवाद बैठक में जिले के व्यापारी एवं प्रबुद्ध जन शामिल रहे।

जीएसटी बदलाव पर जनप्रतिनिधियों के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर की पैदल यात्रा, आमजन को मिलेगी राहत
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट के साथ जनप्रतिनिधियों ने खैरथल मार्केट में पैदल यात्रा कर व्यापारियों और आमजन से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जीएसटी स्लैब में किए गए बदलावों की जानकारी दी और बताया कि इन सुधारों से आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। अधिकारियों ने समझाया कि रोटी, कपड़ा और मकान जैसी आधारभूत आवश्यकताओं की वस्तुएं पहले से अधिक सस्ती होंगी, जिससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और वे आसानी से इनका लाभ उठा सकेंगे। इस दौरान उपायुक्त खैरथल अविनाश महर्षि, उपसभापति वरुण डाटा, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, पार्षद अंकित चौधरी एवं सचिन नटराजन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।