भिवाड़ी। आरएचबी सैक्टर 8 अरावली विहार निवासियों ने चोरी के मामले को लेकर एसपी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। दोनों थानों के थाना

अधिकारी की समझाईस के बाद प्रदर्शन बन्द किया। सोसायटी निवासियों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज

करवाई है कि सोसायटी के 8/49 व 8/280 दो कमरों में चोरी हो गई और टावर संख्या 193 से 208, 273 से

288 व 49 व 64 सभी फ्लेटों को बाहर से बन्द कर दिया गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा







