रोटरी क्लब भिवाड़ी ऐवं रेडक्रास सोसायटी द्वारा, आयोजित रक्तदान शिविर में, जबरदस्त उत्साह ,,169 युनिट रक्तदान

मेवात के बीच में स्थित,बिम्मो बेकरी कम्पनी का रक्तदान क ई मायनों में स्पेशल रहा।
बिम्मो बेकरी ,सारे कला भिवाड़ी औधौगिक क्षेत्र का अंतिम क्षोर है।अधिकतम स्टाफ फीमेल मेवात के होते


हुए भी, उत्साह से रक्तदान किया। रोटेरियन पुनीत बांगा के सौजन्य से अभी तक का हाईएस्ट स्कोर 169 रहा।
रोटेरियन अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल,श्री पंकज ,श्री प्रशांत खण्डेलवाल,श्री टरिब चक्रवर्ती व रोटेरियन डा रूप सिंह उपस्थित रहें।


जिनकी ब्रेड पूरा ऐन सी आर उपयोग करता है वहीं श्रमिक आज सर्व की भलाई के लिए रक्तदान कर रहे थे

