सहसवान: पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने उप राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन में आ रही तकनीकी समस्याओं के चलते इसकी समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग की है। एसडीएम साईं आश्रित साखमुरी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वक्फ अधिनियम 2025 के अंतर्गत देशभर की वक्फ संपत्तियों का अनिवार्य रजिस्ट्रेशन उमीद पोर्टल के माध्यम से छह माह की अवधि में पूरा किया जाना निर्धारित किया गया है। पिछले कई सप्ताहों से उक्त पोर्टल पर गंभीर तकनीकी समस्याएं निरंतर बनी हुई हैं। इनमें दस्तावेज़ अपलोड न होना, सबमिशन असफल होना, ओटीपी का न आना या फेल होना, सर्वर टाइम-आउट, एप्लिकेशन का पेंडिंग से रिजेक्टेड की स्थिति में परिवर्तित हो जाना विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। इन तकनीकी बाधाओं के कारण देशभर में बड़ी संख्या में मुतवल्ली एवं वक्फ संस्थान निर्धारित समय सीमा में रजिस्ट्रेशन पूरा करने में असमर्थ रहे हैं। विशेषकर ग्रामीण एवं तकनीकी रूप से पिछड़े क्षेत्रों में समस्या अत्यधिक गहन है। यदि समय सीमा समाप्त होने के बाद ऐसे आवेदन इनवैलिड, डिस्प्यूटेड घोषित किए जाते हैं। तो इससे लाखों सामुदायिक स्वरूप की धार्मिक एवं कल्याणकारी संपत्तियां, मस्जिद, मदरसा, कब्रिस्तान, दरगाह एवं अन्य परोपकारी संस्थाएं गंभीर कानूनी संकट व सामाजिक असंतोष की स्थिति में आ जाएंगी। मांग की गई है कि कानूनी स्थिरता, सामाजिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखते हुए संबंधित मंत्रालय एवं सदन के समक्ष दिशा-निर्देश प्रदान करने की कृपा करें। ताकि वक्फ संपत्तियों के संरक्षण एवं समुदाय के हित सुरक्षित रह सकें।
