
बरेली में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
कमिश्नर, डीआईजी और एसएसपी करेंगे पुष्प प्रसाद का वितरण,

बरेली, 27 जुलाई 2025 — श्रावण मास के पावन अवसर पर कांवड़ यात्रा में आस्था और प्रशासनिक सहयोग का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। बरेली में इस बार कांवड़ियों का स्वागत कुछ बेहद खास और ऐतिहासिक अंदाज़ में किया जाएगा। प्रशासन द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी, जिससे शहर में एक उत्सव जैसा माहौल बन गया है।

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते जनप्रिय जिलाधिकारी अविनाश सिंह सिटी मजिस्ट्रेट व एडीएम सिटी
🔹 हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
बरेली कमिश्नरी क्षेत्र में प्रमुख कांवड़ मार्गों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से कांवड़ियों पर गुलाब और गेंदे के फूलों की वर्षा की जाएगी। पुष्पवर्षा का मुख्य आयोजन सोमवार को सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

धोपा मंदिर के भंडारे में प्रसाद रूपी पेड़ देते जिलाधिकारी अविनाश सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री..
वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी
इस अद्वितीय कार्यक्रम में बरेली मंडलायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्वयं मौजूद रहेंगे। यह तीनों अधिकारी हेलीकॉप्टर में सवार होकर कांवड़ियों पर पुष्प प्रसाद बरसाएंगे।
जनमानस में उत्साह
यह कार्यक्रम बरेली के लोगों में काफी उत्साह का कारण बन गया है। सोशल मीडिया और स्थानीय चौपालों में इसकी चर्चा जोरों पर है। श्रद्धालुओं और आमजन के लिए यह एक गौरव का क्षण माना जा रहा है।

भंडारे में भक्तों को प्रसाद रूपी पेड़ देते एसएसपी बरेली अनुराग आर्य
सुरक्षा और प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम
कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत ड्रोन निगरानी, मेडिकल टीम, जल वितरण केंद्र और महिला सहायता डेस्क स्थापित किए गए हैं। कांवड़ शिविरों में भोजन, विश्राम और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
🔹 निम्न स्थानों पर होगी पुष्प वर्षा
पुष्पवर्षा का प्रमुख स्थान रामगंगा पुल, किला क्षेत्र, पीलीभीत रोड और सुभाषनगर क्षेत्र अलखनाथ मंदिर, ट्रैवटी नाथ मंदिर,धोपेश्वर नाथ मंदिर,तपेश्वर नाथ मंदिर,मणिनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ, बनखंडी नाथ मंदिर,रहेंगे, जहां भारी संख्या में कांवड़िए जुटते हैं।

प्रशासन का संदेश:
कमिश्नर व डीआईजी ने कहा कि “यह आयोजन उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और प्रशासन की संवेदनशीलता का प्रतीक है। कांवड़ियों की सेवा हमारा सौभाग्य है।” वहीं एसएसपी ने यात्रियों से नियमों का पालन करने और आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की।
जिलाधिकारी की योजना पर खरे उतरे सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री बनाई पूरी रूप रेखा..

सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री