तिजारा उपखंड स्थित भर्तृहरि धाम में महाराज श्री भृर्तहरी धर्मार्थ विकास संस्थान के अध्यक्ष राजू यादव के मुख्यातिथि एवं महाराज कमलनाथ के सानिध्य में बाबा भर्तृहरि की गुफा पर ध्वजारोहण का आयोजन धूमधाम से किया गया। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गुफा परिसर में जुटनी शुरू हो गई थी। भक्तों ने उत्साह और उमंग के साथ बाबा की गुफा पर 21 फीट का झंडा चढ़ाया। इस दौरान “जय बाबा भर्तृहरि” के गगनभेदी जयकारों से पूरा धाम भक्तिमय हो गया।
ध्वजारोहण के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच झंडे की पूजा कर ध्वजारोहण संपन्न कराया। इसके बाद गुफा परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ भाग लिया।
धाम में प्रसाद वितरण का भी विशेष आयोजन किया गया। भक्तों को चुरमा का प्रसाद परोसा गया।
बाबा भर्तृहरि धर्मार्थ विकास संस्थान के अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि “बाबा भर्तृहरि की गुफा आस्था का केंद्र है। यहां ध्वजारोहण और प्रसाद वितरण भक्तों की अटूट श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है। संस्थान का प्रयास है कि आने वाले समय में धाम की सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए ताकि दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”
भक्तों ने बाबा से अपनी मनोकामनाएं मांगी और परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। श्रद्धालुओं का कहना था कि बाबा भर्तृहरि की गुफा में ध्वज चढ़ाने से घर-परिवार में शांति, खुशहाली और समृद्धि आती है।
इस अवसर पर देशपाल यादव, सुभाष चन्द्र सैनी, यशपाल आचार्य, रोहिताश्व कश्यप, विक्रम सिंह गुर्जर जसवंत सैनी, भगत प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
