भिवाड़ी से खबर। भिवाड़ी-खैरथल: पटाखों का महा-बाज़ार, प्रशासन सोया!भिवाड़ी और खैरथल में त्योहारों की धूम के बीच पटाखों का कारोबार खुलकर जारी है। बिना लाइसेंस वाले दुकानदार लाखों रुपए के पटाखे प्रशासन की नाक के नीचे बेच रहे हैं। जिला कलेक्टर के आदेश हवा मे उड़ गए और नेत्रहीन निगरानी समिति कहीं दिखती नहीं।सड़कों पर पटाखों का अंबार, निगरानी टीमों की गुमशुदगी, और जनता में डर और असुरक्षा का माहौल। कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन जिम्मेदार अब भी कागजों में ही सक्रिय नजर आ रहे हैं।सवाल उठता है — क्या कलेक्टर साहब और समिति सिर्फ दिखावे की कार्रवाई कर रहे हैं, या वास्तव में अवैध पटाखों की बिक्री पर रोक लगाएंगे?
