Fire broke out due to leakage in cylinder in Chandausi of district Sambhal

जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घटिया गेट में आज उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया
आपको बता दें कि एजेंसी से लिए गए सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई, लेकिन वहां पर मौजूद लोगों की सूझबूझ की बजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया जिन्होंने उसे समय रहते बाहर निकाल दिया था।इस मामले में अग्निशमन विभाग के उपनिरीक्षक खुशनूद ने बताया कि एक घर में एजेंसी से लाए गए सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई, लेकिन कोई भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

संभल से कपिल अग्रवाल की रिपोर्ट

By Monika

4 účinné Chutné rybie rolky s čerstvou zeleninou: skvostný Návyk č. 1 na udržanie lásky: Ako udržať
slot thailand