लखनऊ।वाराणसी में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर, उनकी पत्नी नूतन ठाकुर और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चौक थाना वाराणसी। में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह एफआईआर मुख्यमंत्री के क़रीबी माने जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अम्बरीश सिंह भोला की तहरीर पर दर्ज की गई है।
30 नवंबर 2025 को अमिताभ ठाकुर ने अपने X (Twitter) हैंडल @amitabhthakur से एक पत्र और वीडियो पोस्ट किया। यह पत्र उनकी संस्था आज़ाद अधिकार सेना के पैड पर जारी दिखाया गया, जिसमें अमिताभ ठाकुर को अध्यक्ष और नूतन ठाकुर को महासचिव दर्शाया गया था, साथ ही कार्यालय का पता गोमती नगर, लखनऊ दिख रहा है लिखित तहरीर में आरोप है कि इस पोस्ट के दुआरा वीडियो और पत्र के माध्यम से अम्बरीश सिंह भोला पर एक कथित आपराधिक प्रकरण में बिना किसी तथ्य, साक्ष्य या आधार के झूठा, मनगढ़ंत और गलत आरोप लगाया गया। शिकायत के अनुसार, यह वीडियो और पत्र सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से देखा गया, जिससे अम्बरीश सिंह भोला की जनमानस में बनी सकारात्मक छवि पर गंभीर आघात पहुंचा और उन्हें मानसिक व सामाजिक रूप से क्षति उठानी पड़ी।अम्बरीश सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि अमिताभ ठाकुर, नूतन ठाकुर और अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने जानबूझकर समाज में वैमनस्य और भ्रम फैलाने की कोशिश की। चौक पुलिस ने इस मामले में निम्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है—
BNS 196, BNS 226, BNS 356(2) और BNS 356(3) पुलिस ने प्रकरण की जांच प्रारंभ कर दी है।