Fight between two parties over electoral rivalry, one injured

संभल। थाना नखासा क्षेत्र के गांव पिपली रहमापुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चल गए जिसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। घायल हुए अली हसन ने बताया कि वह प्रधानी के चुनाव में खड़ा हुआ था। गांव का ही दूसरा प्रत्याशी उससे रंजिश मानने लगा। आज रास्ते में रोककर उसने गाली गलौज शुरू कर दी। तो इसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा।

संभल से कपिल अग्रवाल के साथ दिलीप सक्सेना की रिपोर्ट

By Monika

La ce temperatură Cum să scapi de buruieni în grădina Cum să faceți
slot thailand