बदायूं ज़िले की सहसवान नगर की ग्रामीण सहकारी समिति जहांगीराबाद में किसानों के साथ खुली लूट और मनमानी का खेल जारी है। समिति के सचिव पर खाद और डीएपी की बिक्री में ओवररेटिंग और अनियमितता के गंभीर आरोप किसानों द्वारा लगाए गए है।

किसानों का कहना है कि समिति पर उन्हें निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर खाद और डीएपी दी जा रही है। साथ ही सचिव द्वारा हर किसान को 225 रुपये की नेनो यूरिया की बोतल जबरन थमाई जा रही है। जिन किसानों द्वारा नेनो यूरिया लेने से मना किया जाता है सचिव द्वारा उन किसानों को खाद और डीएपी देने से साफ इंकार कर दिया जाता है

किसानों का आरोप है कि सचिव की यह मनमानी लंबे समय से चल रही है। शिकायत करने की कोशिश करने पर भी उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला, क्योंकि सचिव ने अधिकारियों के संपर्क सूत्रों की सूची तक मिटा दी है। इससे किसान यह तक नहीं जान पा रहे कि शिकायत किससे करें।

ग्रामीणों का आरोप है कि समिति पर तैनात सचिव किसानों से दुर्व्यवहार करते हैं और खुलेआम यह कहते हैं कि नेनो यूरिया लेना ही होगा वरना खाद नहीं मिलेगी। इससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है।

फसलों की बुवाई का समय चलने के कारण किसान मजबूरी में महंगे दामों पर नेनो यूरिया खरीदने को विवश हैं। कुछ किसानों ने बताया कि खाद की कमी और देर से वितरण के कारण उनकी फसल प्रभावित हो रही है।

slot thailand