आज दिनांक 31 अगस्त 2023 दिन बृहस्पतिवार को बी आई आई ए ऑफिस कहरानी में अध्यक्ष प्रवीण लांबा एवं प्रतिनिधि मंडल ने एडिशनल एसपी विपिन शर्मा का विदाई समारोह किया जिसमें उन्हें फूलों के गुलदस्ते के साथ-साथ साल उड़ाकर उनका सम्मान किया तथा

बीआई आई ए अध्यक्ष प्रवीण लांबा ने सिर पर स्वाफा बांधकर हार्दिक अभिनंदन किया, यहीं पर आज नए एडिशनल एसपी दिलीप सैनी का स्वागत समारोह किया जिसमें उन्हें फूलों के गुलदस्ते के साथ-साथ साल पहनाकर उनका स्वाभिमान बढ़ाया तथा प्रवीण लांबा ने दिलीप सैनी को स्वाफा बांधकर हार्दिक अभिनंदन किया, मौके पर हरिराम शर्मा , ओपी अग्रवाल , सत्येंद्र चौहान मुकेश शर्मा प्रवीण लांबा एवं हरीश गौड़ ने विपिन शर्मा के सम्मान में अपने-अपने विचार व्यक्त

किये, महंत बालक दास ने कहा कि हम किसी को विदाई नहीं कर सकते हम विपिन शर्मा का सम्मान करते हैं और नए एडिशनल एसपी दिलीप सैनी का स्वाभिमान बढ़ाते हैं, दिलीप सैनी ने कहा कि मैं 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा आप कभी भी फोन करें, आएं , आपके लिए हमेशा दरवाजे खुले हुए हैं और कहा कि मैं किसी को विपिन शर्मा की कमी महसूस नहीं होने दूंगा, विदाई एवं स्वागत समारोह में कई उद्योगपति उपस्थित रहे।

slot thailand