भिवाड़ी एक बार फिर देशभर के उद्योगपतियों, उद्यमियों और निवेशकों का केंद्र बनने जा रहा है। 19 से 21 सितम्बर तक अरावली विहार RHB एग्जीबिशन ग्राउंड में 12वां इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 आयोजित होगा। यह आयोजन न सिर्फ औद्योगिक विकास को नई दिशा देगा, बल्कि भिवाड़ी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने वाला साबित होगा।

फेयर का भव्य शुभारंभ 19 सितम्बर सुबह 10 बजे होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। राजस्थान सरकार के मंत्री प्रकाशचंद और देवी सिंह शेखावत भी विशेष सानिध्य देंगे। इस मौके पर उद्योग जगत के लिए नई योजनाओं और संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त होगा।

20 सितम्बर को दोपहर 3 बजे भिवाड़ी गौरव सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसमें झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि रहेंगे, जबकि के.के. विश्नोई और जसवंत यादव विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इस समारोह में भिवाड़ी के उन चेहरों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज और उद्योग जगत में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

21 सितम्बर को शाम 3:30 बजे समापन समारोह होगा, जिसमें राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा मुख्य अतिथि और सुखवंत सिंह विशिष्ट अतिथि रहेंगे। समापन के साथ ही यह आयोजन भिवाड़ी के औद्योगिक सफर में एक नई रफ्तार जोड़ देगा।

हर दिन फेयर में वेंडर डेवलपमेंट और तकनीकी विषयों पर सेमिनार होंगे, जहां सरकारी विभागों और विशेषज्ञों से उद्योगपतियों को मार्गदर्शन मिलेगा।

निश्चित रूप से यह तीन दिवसीय महोत्सव भिवाड़ी को एक नई औद्योगिक पहचान देगा और आने वाले समय में यहां के विकास को नई ऊँचाईयों तक ले जाएगा।
