बदायूं। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार देहात व शहरी क्षेत्रों में दबिशें दी जा रही हैं।और निरंतर अभियान सफल हो रहा है। जिले में इस अभियान से जबरदस्त  सुधार दिखाई दे रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रलग्भ लवानिया ने बताया कि मंगलवार को मैं स्वयं व आबकरी विभाग की टीम ने थाना अलापुर के गांव कंचनपुर में सुबह 4:00 बजे अवैध शराब की भट्ठियां, व शराब एवं भारी मात्रा में लहन बरामद हुआ जिसमें संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर लगभग 80 लीटर अवैध शराब,10 शराब की भट्ठियां, 20 कुंतल लहान बरामद कर मौक पर लहन नष्ट किया।आबकारी विभाग की टीम में शामिल निरीक्षक रोहित शर्मा, चमन सिंह, सुनील सिंह, परमहंश पटेल, मनोज सिंह, रोहन कुमार, विजय आनंद व रिजर्व पुलिस लाइन की फोर्स के मौजूद रही।

slot thailand