Etah Police got a big success…

8 साल से फरार 15000/ हजार के इनामिया बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया साथ ही शातिर अपराधी से एक अवैध तमंचा और 2 कारतूस भी बरामद किये एटा पुलिस ने शातिर हत्यारे पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था दरसल शातिर अपराधी पुलिस को 8 साल से चकमा देकर अलग अलग शहरों में रह रहा था। बता दे भेष बदलकर,शातिर अपराधी सत्यप्रकाश उर्फ परमहंस पर एटा जिले में 8 और 4 अन्य जिलों नोएडा और गाजियाबाद सहित एक दर्जन मुक़दम्मे दर्ज है।
एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह के आदेश पर की गई इस शातिर अपराधी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर भेजा जेल दिया गया है पूरा मामला थाना मिरहची क्षेत्र का हैं।

रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी एटा,09045501111

By Monika

Či je módnym nápojom na
slot thailand