विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक -शिक्षिकाये, अभिभावक गण तथा बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। परीक्षाओं के दौरान इतने कम समय में शिक्षक -शिक्षिकाओ तथा बच्चों द्वारा तैयारी कर इतनी जोश पूर्ण तथा मनमोहक प्रस्तुति किसी उपलब्धि से कम नहीं है।


तिरंगी वेशभूषा तथा विद्यालय परिधान में सजे बच्चे व शिक्षक -शिक्षिकाये आर्कषण का केंद्र बने हुए थे। इस दृश्य से मुग्ध हुए आस पास के विद्यालयों के बच्चे भी स्वयं को रोक नहीं सके तथा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आनंद आस पास के लोगो ने अपने

घरों की छतों से भी उठाया। कार्य क्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंध निदेशिका शोभा फ्रांसिस तथा प्रधानाचार्या सुश्री रीतिका वैलिग्टन द्वारा किया गया।

कक्षा 10 के छात्र काव्यांश पांडे तथा अध्यापक गण श्री दुष्यंत कुमार व अमान के नेतृत्व में किये गये मार्च पास्ट प्रदर्शन ने समां बांधा।
तिरंगे दुपट्टाॊ द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने तो मानो पूरे वातावरण को ही देशभक्ति की लहर से ओतप्रोत कर

दिया हो । कार्य क्रम का संचालन सुश्री महिमा शर्मा द्वारा किया गया। नीरू ठाकुर, अनु सक्सेना तथा श्रीमती कंचन लता का विशेष योगदान रहा। मुख्य मंत्री अभ्युदय योजना के बदायूं जिला संयोजक नन्दकिशोर पाडे के नीट व सिविल सेवाओ की तैयारी कर रहे बच्चों तथा स्टाफ की गरिमा मयी उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह

वर्धन किया। अन्य शिक्षक -शिक्षिकाओ तथा सहयोगी स्टाफ ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण सहयोग दिया।

Oplus_131072
slot thailand