
बदायूं। महिला झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 24 वर्षीय प्रसूता की मौत हो गई। हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बखतपुर निवासी अंजलि को बुधवार कि रात प्रसव पीड़ा होने पर परिवार वालों ने गांव की आशा कार्यकर्ता की सलाह से अंजलि को दातागंज कस्बे की एक

झोलाछाप महिला के पास ले गए। झोलाछाप महिला ने घर पर ही प्रसव कराया और अंजलि ने एक बेटी को जन्म दिया लेकिन बच्ची के जन्म के बाद अंजलि की तबीयत बिगड़ने लगी उसके बाद उसे पास के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मना कर दिया
उसके बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाएगा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार की सूचना पर हजरतपुर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंजलि के परिवार के लोगों ने बताया कि वह बरेली जिले के विशारत गंज की रहने वाली थी दो साल पूर्व उसकी विशाल से शादी हुई थी।

परिजनों ने झोलाछाप महिला डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हजरतपुर थाना पुलिस का कहना है कि प्रसूता की मौत हुई हैं। परिजनों की तैयारी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया आगे की कार्रवाई की रही हैं।






