Double murder in UP’s Sambhal, dead bodies of male and female shot in closed house

मामला यूपी के जनपद सम्भल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के मोलागढ़ का है जहां आज बंद मकान में गोली लगे महिला पुरुष के शव बरामद हुए हैं डबल मर्डर कांड से इलाके में हड़कंप मच गया तो वही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि एक बंद मकान में पति-पत्नी की तरह किराए पर रह रहे महिला मिथलेश और पुरुष वीरपाल के गोली लगे शव बरामद हुए हैं जिनको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है पुलिसअधीक्षक ने बताया कि दोनों के बीच पिछले कुछ दिन से विवाद चल रहा था प्रथम दृष्टया जो बात सामने निकल कर आ रही है उसका अनुसार मृतक ने पहले महिला को गोली मारी और उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

संभल से कपिल अग्रवाल की रिपोर्ट

By Monika

Zábavná výzva pro Jak upéct dokonalé sušenky: snadný recept, který „Hádanka pro ty, Který muž je Lovecké oči naleznou pouze leoparda: hádanka Jen opravdový
slot thailand