सहसवान। डेंगू हो जाने के कारण काफी दिनों से पत्रकार बबलू चौधरी बीमार चल रहे थे जिनकी तबीयत में सुधार न होने के कारण आज डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया डेंगू से पीड़ित बबलू चौधरी की हालात काफी गंभीर बनी हुई है। जहां उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन हालात में कोई सुधार ना होने की वजह से उनको आनन-फानन में दिल्ली रेफर कर दिया गया वही आपको बताते चलें नगर सहसवान में मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ने के कारण लोग डेंगू के शिकार होते जा रहे हैं। लेकिन नगर पालिका की ओर से मच्छरों के बचाव से बचने के लिए कोई कीटनाशक दवाई का छिड़काव नहीं किया जा रहा है ।जिससे लोग भयंकर बीमारियों से जूझ रहे हैं। डेंगू से पीड़ित अधिकतर लोग अस्पतालों में अपनी जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं।लेकिन इस ओर शासन व प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा जिससे जनता को मच्छरों से निजात मिल सके। वही पत्रकार बबलू चौधरी भी डेंगू से पीड़ित होने के कारण अपनी जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं।

Co dělat s hrozný v červenci: Proč mají Lahodné recepty na české cuketové vafle se Jak odstranit usazeniny čajového nápoje, abyste nemuseli vyhazovat své oblíbené
slot thailand