मिशन इंग्लिश स्कूल सिविल लाइंस बदायूं में दीपोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंध निदेशक श्रीमती शोभा फ्रांसिस के द्वारा प्रार्थना के साथ हुआ उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को त्योहारों की महत्वता तथा दीपावली का त्योहार सबको मिलजुल कर मनाने की प्रेरणा दी । उनका कहना था कि प्रत्येक त्यौहार

सबके लिए खुशियों का संदेश लेकर आता है । हम सबको मिल जुलकर कर हर एक त्यौहार का आनंद लेना चाहिए । भारत देश में मनाया जाने वाला दीपावली सबसे बड़ा त्यौहार है जो दशहरा से शुरू होकर भाई दूज पर खत्म होता है इस त्यौहार पर विद्यालय परिवार बदायूं वासियों को सुख और समृद्धि की हार्दिक शुभकामनाएं देता हैं ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनु सक्सेना द्वारा बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई तथा बच्चों के लिए बहुत सी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया । जिसमें मुख्य थे मोमबत्ती सजावट , दिया सजावट, कार्ड मेकिग , रंगोली मेकिंग तथा क्लास डेकोरेशन ।

बच्चों में दीपावली उत्सव मनाने का एक अलग ही जोश था । हर बच्चा अपने-अपने कक्षाओं को बड़े ही रचनात्मक ढंग से सजाने में लगा हुआ था । बालक बालिकाएं, कक्षा अध्यापक सह कर्मचारी तथा विद्यालय परिवार के हर एक व्यक्ति द्वारा दीपावली उत्सव का आनंद लिया गया । एक झलक
