Commissioner ने बीएलओ को लोकतंत्र के प्रहरी बताया, कार्य की भूरि-भूरि की प्रशंसा..

बरेली, 02 दिसम्बर।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01.01.2026 को आधार मानकर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ व सुपरवाइजरों को आज मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी तथा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभी विधानसभा क्षेत्रों से श्रेष्ठ कार्य करने वालों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

“मतदाता सूची का शुद्धीकरण स्वस्थ लोकतंत्र की आधारशिला”—मंडलायुक्त

मंडलायुक्त ने कहा कि बीएलओ लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण प्रहरी हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए सभी बीएलओ ने परिश्रमपूर्वक कार्य किया है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिनके पास सुव्यवस्थित बीएलओ रजिस्टर हैं, उन्हें कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आई।

मंडलायुक्त ने एक साथी बीएलओ के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

“बीएलओ लोकतंत्र के प्रहरी”—जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सभी बीएलओ/सुपरवाइजरों के कार्य की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी ने मेहनत व लगन से दायित्वों का निर्वहन किया है।
निरीक्षण के दौरान बालजती विद्यालय में ASD वोटर्स का रजिस्टर सही तरीके से भरा हुआ पाया गया, जिसे जिलाधिकारी ने सराहा।

उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कर्मियों को दिए जा रहे प्रशस्ति पत्र उनकी व्यक्तिगत सेवा पुस्तिका में भी दर्ज कराए जाएंगे।

फाउंडेशन लिस्ट 2003 आधार—मतदाता सूची में सुधार

अपर जिलाधिकारी (वि/रा) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि फाउंडेशन लिस्ट 2003 के आधार पर त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में बीएलओ द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया है।
कई बीएलओ ने अपना कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया है।
इस दौरान बीएलओ ने अपने अनुभव भी साझा किए।


सम्मानित बीएलओ एवं सुपरवाइजरों की विधानसभा-वार सूची

118 – बहेड़ी विधानसभा

बीएलओ: मूलचन्द्र मौर्य, राज कुमार, नरेन्द्र कुमार, बद्री प्रसाद, नेमचंद, ओमकार, रियासुद्दीन, गिरवर सिंह, मोहम्मद अमीर, गौरी शंकर
सुपरवाइजर: संतोष कुमार, आशु पाल

119 – मीरगंज विधानसभा

बीएलओ: विजय पाल, मोहित शंखधार, मोहम्मद ताहिर, अनुज कुमार सिंह, सतीश चंद्र, यशरानी, संजीव कुमार, महेंद्र पाल, वंदना आर्य, संगीत रानी
सुपरवाइजर: गौरव सिंह, विवेक कुमार पांडेय

120 – भोजीपुरा विधानसभा

बीएलओ: पवन कुमार, परमात्मा शंकर, पंकज गंगवार, राणा प्रताप, मूल चंद्र, केशव कुमार मौर्य, सोमवीर, मोहम्मद शारिक, धनपाल, मोहम्मद ताविस
सुपरवाइजर: दुर्गेश कुमार दुबे, विवेक कुमार कटियार

121 – नवाबगंज विधानसभा

बीएलओ: बसंत कुमार, प्रमोद कुमार, लक्ष्मी, हिमांशु गंगवार, सुमित मिश्रा, वसीम अहमद, हरप्रसाद, भूपेंद्र सिंह, अरुण भारद्वाज, विकास कुमार
सुपरवाइजर: विजय कुमार, प्रिंस गंगवार

122 – फरीदपुर विधानसभा

बीएलओ: सतीश कुमार, रामनिवास सिंह, उमेश कुमार, भूपेंद्र पाल सिंह, राम प्रकाश, कल्पना रानी, शिवराम यादव, रमेश कुमार, राजेश कुमार शर्मा, सुधीर प्रताप सिंह
सुपरवाइजर: पवन कुमार सोलंकी, शिवम सक्सेना

123 – बिठरी चैनपुर विधानसभा

बीएलओ: फिरोज ख़ां, शिखा अग्रवाल, मनोज कुमार शर्मा, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद आरिफ, मोरपाल, महेंद्र सिंह, गोबर्धन सिंह, सतीश सिंह, विनोद कुमार
सुपरवाइजर: उर्मिलेश कुमार, चंद्र पाल

124 – बरेली शहर विधानसभा

बीएलओ: हिमांशु, गौरव सक्सेना, सुमन सिंह, राजकमल, अनीता वरनवाल, नीतू चौधरी, राजेश कुमार अग्रवाल, कविता देवी, अमित कुमार, मयंक शर्मा
सुपरवाइजर: प्रदीप सक्सेना, भूपेंद्र गंगवार

125 – बरेली कैंट विधानसभा

बीएलओ: शिवानी दिवाकर, रुकम सिंह, हरपाल सिंह, विपिन कुमार, हेमचंद्र शर्मा, अटल सक्सेना, नाजरीन, विनीता सक्सेना, प्रत्यूश प्रसून उपाध्याय, सुन्दर कुमार
सुपरवाइजर: अरुण कुमार, देवराज चौहान

126 – आंवला विधानसभा

बीएलओ: साबिर हुसैन, सत्यपाल सिंह, आकाश सागर, प्रवीण सिंह यादव, कुलदीप श्रीवास्तव, उपेंद्र सिंह, हरनंदन सिंह, दीपक कुमार, भाग्य प्रिया, रामसरन
सुपरवाइजर: वरुण आनंद, खालिद अली ख़ान


कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी

अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देश दीपक, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी सदर, नवाबगंज, मीरगंज, आंवला, एसीएम प्रथम/द्वितीय सहित बड़ी संख्या में बीएलओ व सुपरवाइजर उपस्थित रहे।