बरेली, 16 दिसम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि सी.एम. डैशबोर्ड पर सैम (SAM) एवं मैम (MAM) बच्चों की पहचान के मामले में जनपद की रैंकिंग ‘सी’ श्रेणी में है। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थिति में शीघ्र सुधार लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सी.डी.पी.ओ.) को निर्देशित किया कि जिन सैम एवं मैम बच्चों को चिन्हित किया जाए, उनकी फीडिंग की प्रविष्टि पोषण ट्रैकर पर अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोषण ट्रैकर पर सही और समयबद्ध फीडिंग सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि इस पूरे कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, ताकि चालू माह की रैंकिंग में जनपद पिछड़ने न पाए। पोषण ट्रैकर पर डेटा की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, डी.सी. मनरेगा हसीब अंसारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।