जिले की 1890 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका के बैंक खाते में 501 रुपए डीबीटी से हुए ट्रांसफर

बहन सम्मान के लिए दिए मिठाई के पैकेट और छाते

खैरथल-तिजारा। 5 अगस्त महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व अभियान के तहत “आंगनबाडी बहन सम्मान दिवस” के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल के सभागार में जिला कलेक्टर किशोर कुमार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली माध्यम से जुड़े रहे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्साह

इस अवसर पर माननीय माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा प्रदेश सहित जिले की करीब 1890 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से 501 रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। साथ ही बहन सम्मान के रूप में उन्हें छाते और मिठाई के पैकेट भी भेंट किए गए साथ ही सभी को पोषण की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं। उन्होंने समाज निर्माण में महिलाओं के योगदान की सराहना की। उन्होंने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। मंच का संचालन व्याख्याता अभिषेक कौशिक ने किया।

इस दौरान राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, विधायक किशनगढ़ बास दीपचंद खैरिया, उपखंड अधिकारी मनीष कुमार जाटव, नगर परिषद सभापति हरिश रोघा, जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा पार्षद उपनिदेशक महिला एवं

बाल विकास सुरज्ञान सिंह यादव, नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मौजूद रहीं।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
slot thailand