जिले के 8 परीक्षा केंद्रों पर चतुर्थ श्रेणी परीक्षा में 19 सितंबर से 21 सितंबर तक कुल 15264 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

चतुर्थ श्रेणी परीक्षा में 15264 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, सुरक्षित एवं निष्पक्ष संचालन के दिए आवश्यक निर्देश

खैरथल-तिजारा, 12 सितंबर। जिले में चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के सफल एवं निष्पक्ष संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी चतुर्थ श्रेणी परीक्षा की तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक महिला एवं एक पुरुष पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, परीक्षा से एक दिन पूर्व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

परीक्षा संचालन की पारदर्शिता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो वीडियोग्राफर नियुक्त करने के निर्देश भी दिए, जो परीक्षा प्रक्रिया के हर पहलू को वीडियोग्राफी के माध्यम से रिकॉर्ड करेंगे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की परीक्षा के दौरान केंद्रों पर बिजली कटौती संबंधी समस्या नहीं आवे इसके लिए पहले से ही व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट ने बताया कि इस बार जिले के सभी केंद्रों पर चतुर्थ श्रेणी परीक्षा में कुल 15,264 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन जिले के 8 परीक्षा केंद्रों पर 19 सितंबर से 21 सितंबर तक कुल छह पारियों में किया जाएगा। प्रत्येक पारी में 2,544 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहली पारी प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं दूसरी पारी दोपहर 3:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के सफल एवं सुरक्षित संचालन हेतु दो विशेष दल भी गठित किए गए हैं। प्रत्येक दल में तीन सदस्य होंगे, जो परीक्षा संचालन के दौरान किसी भी अनियमितता पर नजर रखेंगे तथा समय रहते आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त एजेंसी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक एवं एचएचएमडी डिवाइस से सत्यापन एंव जांच सुनिश्चित करेगी। साथ ही, प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि परीक्षा संचालन पूरी तरह से पारदर्शी रहे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा समन्वयक शिवपाल जाट ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा, सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सरकारी कार्मिक तैनात किए जाएंगे, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, जिला कोष अधिकारी सुरेश कुमार बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी शकुंतला मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Złota skórka marzeń: jak ziemniaki zmieniają się w arcydzieło Tajemnica hodowcy: Domowy sok AMCU rozpoczęła Nie Olivier i nie Zapomnij o kurzu Jak dzielić cebulki kwiatowe przed zimą, aby osiągnąć Czy warto martwić się, Złota zasada doskonałego
slot thailand