खैरथल-तिजारा 24 अक्टूबर। गे्रडेड रेस्पान्स एक्शन प्लान (ग्रेप) 2 के दौरान लगायी जाने वाली पाबन्दीयों पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा हेतु जिला कलक्टर खैरथल-तिजारा किशोर कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सचिवालय सभागार, खैरथल-तिजारा में बैठक आयोजित की गई।

जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान बैठक भिवाडी क्षेत्र के वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति, गे्रडेड रेस्पान्स एक्षन प्लान (ग्रेप) 2 के दौरान लगायी जाने वाली पाबन्दीयों पर की जा रही कार्यवाही एवं इस सम्बन्ध में विभिन्न विभागों से अपेक्षित कार्यो के बारे में समीक्षा एवं विस्तार से चर्चा की गई।

जिला कलेक्टर द्वारा पराली को जलाये जाने से रोका जाना, वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण, सड़को से उड़ने वाली धूल के नियंत्रण हेतु नियमित सफाई एवं पानी का छिडकाव, निर्माण गतिविधियों से उड़ने वाली धूल पर नियंत्रण, ठोस अपशिष्ट के नियमित
एकत्रीकरण एवं नियमानुसार निस्तारण, खुले में आग लगाये जाने पर नियंत्रण तथा औद्योगिक प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु सम्बन्धित विभागों बीडा, रीको, यातायात, कृषि, आवासन मण्डल, नगर परिषद तथा प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों को उक्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने एवं सभी विभागों में इस हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश प्रदान किये। जिला कलेक्टर ने सभी विभागों को पालना रिपोर्ट नियमित रूप से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को प्रेषित किया जाना भी अनिवार्य किया गया है।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवपाल जाट, क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अमित जुयाल, डिप्टी एसपी भिवाड़ी, नगर परिषद खैरथल, नगर परिषद भिवाड़ी, रीको, बीडा, आवासन मण्डल, एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की भिवाडी इकाई के अधिकारीगण एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।