सहसवान। तहसील क्षेत्र के ब्लॉक दंहगवा के ग्राम प्राथमिक विद्यालय पावड़ पुख्ता में आज कार्यकत्री रेखा रानी द्वारा पात्र लोगों को घरो से बुलाकर बुलाकर पोषाहार वितरण किया गया कार्यकत्री रेखा रानी द्वारा पात्र लोगों को हमेशा से ही लोगों को बुला बुला कर पोषाहार का लाभ दिया जाता है। वही ग्रामीणों ने भी बताया हमारे गांव में बड़ी ही ईमानदारी के साथ पात्र लोगों को कार्यकत्री रेखा रानी द्वारा वितरण किया जाता है। जैसे ही पोषाहार का उठान होता है। वैसे ही दूसरे दिन ही हमारे गांव में पोषाहार का वितरण कर दिया जाता है। जिससे समय-समय पर छोटे-छोटे मासूम बच्चों को एवं गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिलता रहे।

slot thailand