बदायूं के वजीरगंज थाने में R.V इंटर कॉलेज वजीरगंज की 12 वीं कक्षा की एक छात्रा को ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया है। छात्रा दिशा को पुलिस के विभिन्न कार्यों और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस ने दिशा को थाना वजीरगंज का एक दिन का प्रभारी नियुक्त किया। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ‘मिशन शक्ति’ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल की छात्रा दिशा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एक दिन की एसएचओ बनी दिशा ने थाने पहुंचे फरियादियों की विभिन्न समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश भी दिए।
इस दौरान, थाना प्रभारी जितेंद्र मार्गदर्शन के लिए मौके पर मौजूद रहे और दिशा को पुलिसिंग के पहलुओं से अवगत कराया।
