सहसबान-नगर के मोहल्ला मोहद्दीनपुर में नालियों की सफाई ठीक से न होने के चलते राजमार्ग पर गंदा पानी भर जाने से लोगों को निकालने में हो रही काफी परेशानियां आपको बता दें। नगर के मोहल्ला

मोहिउद्दीनपुर के मोहकमपुर राजमार्ग से सैकड़ो की तादाद में आवागमन एवं वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, यह राजमार्ग काफी वर्षों से टूटा हुआ पड़ा हुआ है, वही इस राजमार्ग की नालियों की ठीक से सफाई न

होने के चलते बरसात का व घरों गंदा पानी एकत्रित हो गया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।वही मोहल्ले वासियों का आरोप है। कि काफी समय से इन नालियों की सफाई न होने के कारण राजमार्ग पर गंदा

पानी भरा हुआ है, जिसमें से काफी दुर्गंध आती है, वहीं मच्छरों प्रकोप भी बढ़ गया है, मोहल्ले वासियों का आरोप है, नगर पालिका में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है।

Oplus_131072
slot thailand