बदायूँ । डायट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में शुक्रवार को त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत किसान मेला एवं जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार व अन्य अधिकारियां ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। गोष्ठी के दौरान एग्रीजंक्शन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को प्रशिक्षण उपरान्त प्रमाण पत्र तथा तिलहन योजनान्तर्गत कृषकों को निःशुल्क सरसों के मिनीकिट का वितरण किया गया।


मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों से खेती को उद्योग के रूप में विकसित करने का आहवान करते हुए कहा कि कम खर्च में उत्पादन करें जिससे आय में वृद्धि हो। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में कृषको को अवगत कराया गया। अग्रणी बैंक प्रबन्धक (पंजाब नेशनल बैंक) द्वारा कृषकों को उपलब्ध ऋण, केसीसी के विषय में अवगत कराया गया।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा जिले में रबी फसलों के तैयारियों के विषय में अवगत कराया गया। वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक द्वारा प्राकृतिक खेती के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन आनन्द चौहान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक (पंजाब नेशनल बैंक), वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक, प्रबन्धक इफ्को, अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला सहित बड़ी संख्या में किसान, वैज्ञानिक आदि उपस्थित रहे।

slot thailand