कुंवर गांव । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव बल्लिया में मौर्य बस्ती में लगभग 100 मीटर रास्ते पर गंदगी फैली हुई है कीचड़ बजबजा रही है मच्छर पनप रहे ग्रामीणों को बीमारी का डर सता रहा है ।
मंगलवार को ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर सीसी रोड डलवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मौर्य बस्ती में प्रेमपाल मौर्य के घर से रामबहादुर राठोर के घर तक लगभग 100 मीटर रास्ता बदहाल पड़ा हुआ जिससे ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो गया है । ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान से सीसी रोड डलवाने को कह चुके हैं लेकिन आज तक प्रधान ने नहीं सुना । रास्ते पर कीचड़ फैली हुई है मच्छर पनप रहे हैं

समय-समय पर रास्ते पर जलभराव की समस्या हो जाती है जिससे ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
मंगलवार को लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने बदायूं डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर सीसी रोड की मांग की है
इस मौके पर ग्रामीण पन्ना लाल , नन्हें सिंह ,रजत कुमार , अर्जुन, दिनेश शर्मा, विशाल,राहुल शर्मा ,रामवीर ,रामवहादुर ,आदि मौजूद रहे ।