बदायूं, सहसवान। बताते चलें अभी अभी बाबर मियां के आम के बाग बाग में एक लड़का और लड़की के शव लटके हुए पाए गए सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह व प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और शवों को उतार कर सील करके पीएम के लिए बदायूं भेज दिया गया।

लड़का लंकुश जिला शहजहांपुर का बताया गया लड़की प्रेमवती पुत्री जैविन्दर निवासी धामी नगरिया के रूप में पहचान हुई पुलिस जांच में जुट गई है मोके भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट

slot thailand