
फरीदपुर (बरेली), 10 नवम्बर 2025 — द्वारकेश चीनी मिल के पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ आज पारंपरिक और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। केन कैरियर पर आयोजित विधिवत पूजा-अर्चना के दौरान नारियल फोड़ा गया और कांटों का पूजन कर पेराई सत्र का आरंभ हुआ।

इस अवसर पर चीनी मिल के यूनिट हेड अनिल कुमार त्यागी, मुख्य महाप्रबंधक (गन्ना) पवन कुमार चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक (मिल) बी.बी. सिंह, विशाल श्री उपेंद्र, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, सुधीर कुमार सिंह तथा प्रवीण सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में गन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास अधिकारी फरीदपुर समिति के अधिकारी भी मौजूद रहे। शुभारंभ अवसर पर सबसे पहले बैलगाड़ी से गन्ना लाने वाले किसान लालाराम निवासी बकानिया को माला पहनाकर व शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

मिल अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे मिल को स्वच्छ और साफ गन्ना आपूर्ति करें ताकि भुगतान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने बताया कि मिल प्रशासन समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान करता है और किसानों से सहयोग की अपेक्षा है।

साथ ही किसानों से अनुरोध किया गया कि वे अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें ताकि उत्पादन और आय दोनों में वृद्धि हो। मिल प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसानों को निर्देशित किया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं, जिससे कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।

इसके अतिरिक्त, सड़क पर जाम की स्थिति से बचने के लिए मिल प्रशासन ने किसानों से अपील की कि वे सीमित मात्रा में गन्ना लेकर मिल पहुंचें।
इस शुभ अवसर पर द्वारकेश चीनी मिल परिसर में उत्साह का माहौल रहा और पेराई सत्र के सफल संचालन की कामना की गई।