• थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा अन्तरजनपदीय चोर गिरोह के 25,000/- रूपये के इनामिया अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार ।
• गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से थाना फैजगंज बेहटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 242/2025 धारा 305 बीएनएस से सम्बन्धित माल व 01 अदद तमंचा (12 बोर) व 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस (12 बोर) बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कठेरिया एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली सुनील कुमार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह थाना फैजगंज बेहटा के नेतृत्व में थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 242/2025 धारा 305 बीएनएस में वांछित 25,000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त की बाउम्मीद गिरफ्तारी व बरामदगी माल के सम्बन्ध में मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा आसफपुर रेलवे क्रासिंग के निकट बने बिजलीघर के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्यितो की चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को आता देख रोकने का प्रयास किया गया तो व्यक्ति भागने लगा तथा पुलिस पार्टी की तरफ जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किये गये । पुलिस पार्टी द्वारा नियमानुसार घेराबन्दी करते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिसमें अभियुक्त नाशिद पुत्र ताहिर निवासी ग्राम नालूखुर्द थाना नौगावां सादात जिला अमरोहा के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस हिरासत में लेते हुए जामा तलाशी ली गई तो कब्जे से 01 हार पीली धातु, 01 जोड़ी कान के झुमके पीली धातु, 01 अंगूठी पीली धातु, 01 ब्रेसलेट सफेद धातु व 01 तमंचा 12 बोर व 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी आसफपुर में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
- नाशिद पुत्र ताहिर निवासी ग्राम नालूखुर्द थाना नौगावां सादात जिला अमरोहा ।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
01 हार (पीली धातु), 01 जोड़ी कान के झुमके (पीली धातु), 01 अंगूठी (पीली धातु), 01 ब्रेसलेट (सफेद धातु) व 01 तमंचा 12 बोर व 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये ।
आपराधिक इतिहास (अभियुक्त नाशिद उपरोक्त)
- मु0अ0स0 407/2022 धारा 307 भादवि थाना मण्डी धनौरा जिला अमरोहा
- मु0अ0स0 166/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मण्डी धनौरा जिला अमरोहा
- मु0अ0स0 483/2024 धारा 109/115(2)/125/190/191(2)/352 बीएनएस व धारा 07 आपराधिक कानून अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौगावां सादात जिला अमरोहा
- मु0अ0स0 36/2025 धारा 115(2)/126(2)/324(4)/351(2)/351(3) बीएनएस थाना नौगावा सादात जिला अमरोहा
- मु0अ0स0 74/2025 धारा 3(5)/309(5)/312/313 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौगावा सादात जिला अमरोहा
- मु0अ0स0 120/2025 धारा 109/3(5)/352 बीएनएस थाना गजरौला जिला अमरोहा
- मु0अ0स0 237/2025 धारा 109/351(2)/351(3) बीएनएस थाना नौगावा सादात जिला अमरोहा
- मु0अ0सं0 242/2025 धारा 305 बीएनएस थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूँ
- मु0अ0स0 247/2025 धारा 109/3(5) बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना फैजगंज बैहटा जिला बदायूँ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह थाना फैजगंज बेहटा, बदायूँ मय टीम ।