
सहसवान। तीन माह से वार्ड नंबर 13 मोहल्ला अकबराबाद शिव हरी मंदिर एवं दो बेसिक स्कूलों एवं काफी संख्या में प्राइवेट स्कूलों का रास्ता इसी रोड से

जाता है जिसमें स्कूली बच्चों एवं श्रद्धालु कीचड़ में निकलने को मजबूर रहे। मोहल्ले वासियों ने आरोप

लगाया की ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती बालू डाल दिया है जबकि नगर पालिका से कोई भी टेंडर पास नहीं हुआ

नाराज लोगों ने आज मोहल्ला अकबराबाद वार्ड नंबर 13 में रहने वाले बॉबी जौहरी प्रबंधक शिव हरी मंदिर के

नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी समस्या को उप जिलाधिकारी सहसवान साईं आश्रित साखमुरी

के समक्ष अपना प्रार्थना पत्र दिया जिसका संज्ञान लेते हुए तुरंत मोहल्ले में जाने का निर्णय लिया और मौके पर

पहुंचकर जांच पड़ताल की सड़क की हालत काफी खराब होने पर उप जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की

और वहां के हालातो को अपने कमरे में स्वयं फोटो फुटेज लिए और मोहल्ले वालों को आश्वासन दिया कि जल्द ही रोड सुचारू हो जाएगा। इस मौके पर आशीष सक्सेना, ओम प्रकाश, नन्हेंलाल, अनोखेलाल, एडवोकेट प्रशांत जौहरी, पिरपंच जौहरी सहित काफी लोग मौजूद रहे।






