बदायूं। बिसौली में बिजली विभाग में कार्यरत संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। थाना पुलिस आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंची डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है बिसौली कोतवाली पुलिस अपनी जिम्मेदारी से बचकर शव को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में छोड़कर गायब हो गई।
जिला अस्पताल की सूचना पर पहुंची कोतवाली ने शव अपने कब्जे में ले लिया मगर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। परिजन शव अपने साथ लेकर गांव चले गए।
थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव धिमारपुरा निवासी प्रेमपाल(50) पुत्र थानसिंह लाइनमैन बिजली का कार्य कर रहे थे। अचानक करंट लगने से मौत हो गई। लाइनमैन बिजली कार्य कर रहे थे उसी समय करंट की चपेट में आने से अचानक हादसा हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस और विद्युत विभाग को सूचना दे दी। मौत की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
