बदायूं।उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड,की सहायक श्रमायुक्त श्वेता गर्ग ने बताया कि निर्माण श्रमिक जिन्होनें 4 वर्ष या उससे अधिक अवधि से अपना श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण नही कराया है, उन निर्माण श्रमिकों को लंबित नवीनीकरण के लिए 15 नवंबर कर दी गई है।

उन्होंने जनपद में बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को सूचित करते हुए बताया कि जिन पंजीकृत निर्माण श्रमिकों द्वारा 4 वर्ष या उससे अधिक समय से नवीनीकरण नहीं कराया गया है, वे अपने पंजीयन का नवीनीकरण स्वयं से उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बेवसाइट https://upbocw.in अथवा किसी नजदीकी जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से 15 नवंबर तक अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा उनके पंजीयन को निष्क्रिय सूची में सम्मिलित कर दिया जायेगा। ऐसी स्थिति में बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ भी प्राप्त नहीं कर पायेंगे।

Kje je skrita zvezda? Kje se skriva Puhast zajec ali ga najdete Najbolj opazni bodo