बदायूं।ब्लॉक जगत के गांव बुधवाई क्षेत्र में सरकारी ट्यूबवेल कूप नंबर 202 की सिंचाई विभाग की तरफ से की मरम्मत का कार्य हो रहा है। खेत स्वामियों का आरोप है कि ठेकेदार गंगा रेता लगवा रहा है, जबकि उन्होंने मना किया था। ठेकेदार की है हठधर्मिता के चलते घटिया सामग्री से गूल निर्माण कर रहा है।

किसानों का आरोप है कि ठेकेदार उनकी बात नहीं मान रहा है और अपनी मर्जी से कार्य कर रहा है। ठेकेदार ने किसानों से कहा है कि वे अपने हिसाब से कार्य करेंगे आप जहां चाहें शिकायत कर दो इस बात से ग्रामीण में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों में ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश है। वे मांग कर रहे हैं कि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए और कार्य को सही तरीके से कराया जाए।
