बदायूँ। राहुल गांधी जी की चल रही यात्रा एवं अधिकारों की रक्षा के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा अभियान के तहत आज दिनांक 24 अगस्त को ग्राम तालिबनगर, बिसौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यह कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य, पीसीसी सदस्य एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव रजनी सिंह बागी के तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की

अध्यक्षता एडवोकेट सुरेश राठौर, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय ओमकार सिंह, कोऑर्डिनेटर रामपुर एवं निवर्तमान जिला अध्यक्ष कांग्रेस मौजूद रहे।

पदयात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों का भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारों से माहौल को गूंजायमान कर दिया।

इस अवसर पर रजनी सिंह बागी ने कहा कि मौजूदा सरकार जनता के अधिकारों का हनन कर रही है और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वहीं एडवोकेट सुरेश राठौर ने संविधान की रक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ओमकार सिंह ने अपने संबोधन में कांग्रेस की विचारधारा को रखते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी विशेष उत्साह के साथ मौजूद रहे। इसमें राजेश्वर यादव, दयाराम यादव, गौतम यादव, ऐलकार यादव, ओमपाल, महावीर, सत्यवीर, दुर्गपाल (पूर्व प्रधान), नेमपाल, शुभम, जागन, कुलदीप, पप्पू, अमन प्रजापति, डालचंद्र पाल, नेमचंद्र पाल, ठा. देवेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
पदयात्रा में उमड़ी भीड़ ने यह साफ संकेत दिया कि कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान ग्रामीण स्तर पर लगातार मजबूत हो रहा है और जनता बदलाव चाहती है।