उत्तर प्रदेश — बदायूं — सहसवान के ग्राम पंचायत नदायल ब भवानीपुर खैरू मुस्लिम समुदाय ने पंजाब मैं आई बाढ़ को लेकर उठाया बड़ा कदम

लोगों का जज्बा अभी बढ़ता नजर आ रहा है क्योंकि आज ग्राम नदायल व भवानीपुर खेरु से पंजाबी भाइयों की मदद को लेकर गाड़ी निकलने वाली हैं

नौजवान कमेटी का कहना है हम अपने भाइयों के लिए कैश लेकर जाएंगे जिस चीज की उनको जरूरत होगी खुद अपनी खरीद सकते हैं

1– जिसमें – ग्राम नदायल से 1-57000- रुपए कैश
मदद के लिए इकट्ठा किया

2– ग्राम भवानीपुर खैरू से 109881 रु की मदद की गई और कुछ जरूरयाती कुछ सामान

आपको बता दूं इसमें लोगों ने बढ़ चडंकर हिस्सा लिया नदयाल – भवानीपुर खेरु दोनों जगह कमेटी के लोगों ने भीषण गर्मी पढ़ते हुए मेहनत व मशक्कत के साथ अपने भाइयों के हित में दिल जान से मेहनत की

मुस्लिम समुदाय अपने पंजाबी भाइयों से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं हालांकि उनके नुकसान को कोई पूरा तो नहीं कर सकता लेकिन इतना मालूम है अपने भाइयों के संघर्ष की घड़ी में साथ नहीं छोड़ा जिसमें सबसे ज्यादा मुस्लिम समुदाय नजर आए

मुस्लिम समुदाय का कहना है जरूरत पड़ने पर जिस काबिल हैं तैयार है अपने भाइयों के लिए जो मदद हो सकी उसको लेकर चले आए अल्लाह इसको कबूल फरमाए और हमारे पंजाबी भाइयों की परेशानियों को दूर फरमाए

slot thailand