प्रत्येक त्यौहार हम सबके लिए संदेश और खुशियां लेकर आता हैं । किंतु क्रिसमस का त्यौहार हमें दूसरों को देना सिखाता है- मुख्य अतिथि श्री मोहित कुमार जी PCS उप जिलाधिकारी बदायूं सदर, जिला बदायूं

मिशन इंग्लिश स्कूल परिसर सिविल लाइंस , बदायूं में चल रहे तीन दिवसीय क्रिसमस कार्निवल 2025 का रंगारंग समापन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री मोहित कुमार जी, PCS एसडीएम सदर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । आज का विषय था- क्रिसमस सेलिब्रेशन
दीप प्रज्वलन के पश्चात राष्ट्रगीत गाकर अपने देश का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया । अब दौर था नन्हे मुन्ने बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों का ।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभु यीशु के जन्म की संपूर्ण कहानी को नृत्य नाटिका के रूप में बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया । जिसकी अभिभावकों तथा सभी दर्शकों के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई । मुख्य अतिथि महोदय ने बताया कि सभी त्योहार हमारे लिए खुशियां लेकर आते हैं। किंतु क्रिसमस का त्यौहार आते ही एक अलग फीलिंग आती है कि हमें सांता क्लास की तरफ से गिफ्ट मिलेगा । सांता क्लास की पिक्चर उबर आती है और हम देखते हैं और हर किसी को इंतजार होता है कि सांता क्लास हमारे लिए क्या उपहार लाये है। यह पवित्र त्यौहार साल के अंत में आकर हम सबको खुशियां देता है और साथ ही उत्साह के साथ नव वर्ष में प्रवेश करने का आगाज करता है। इस क्रिसमस कार्निवल के दौरान जो भी गतिविधियां हुई जिसमें सर्व धर्म सम्मेलन और विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया गया । प्रत्येक दिन का थीम और प्रस्तुतीकरण प्रशंसनीय है । मैं विद्यालय की प्रबंध निदेशका, मैडम शोभा फ्रांसिस , प्रधानाचार्या श्रीमती अनु सक्सेना , सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं, कर्मचारियों, बच्चों तथा अभिभावकों को कार्यक्रम की सफलता की हार्दिक बधाइयां देता हूं तथा आप सबके लिए क्रिसमस के त्योहार पर यह कामना करता हूं कि आने वाला वर्ष आप सबके लिए भरपूर खुशियां लेकर आए । और कामना करते हैं कि विद्यालय के बच्चे और शिक्षक इसी तरह परिश्रम और लगन से आगे बढ़ते चले जाएं । इसके पश्चात श्रद्धेय पास्टर रजनीश कुमार तथा उनके साथियों ने क्रिसमस कैरल्स के साथ समा बांध दिया । सेंट मैरीस वैलफेयर सोसाइटी उत्तराखंड के उपाध्यक्ष श्री कमलेश पांडे तथा सांता क्लास द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षक शिक्षिकाओं, कर्मचारियों, मीडिया, तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान किए जाने वाले सभी संबंधित लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। नन्हे मुन्ने सेंटा अपने बड़े सेंटा के साथ मंच पर एक अलग ही अंदाज में नजर आए । कार्यक्रम का समापन हैप्पी एंडिंग गीत के साथ किया गया। हर एक व्यक्ति क्रिसमस कार्निवल का भरपूर लुत्फ उठाया ।