बाल दिवस पर आयोजित किया गया डे आउट कार्यक्रम।
सहसवान आर के पब्लिक स्कूल मुजरिया के बच्चों को बाल दिवस पर बरेली के फीनिक्स मॉल का भ्रमण कराया गया,जहां नन्हे मुन्ने बच्चों ने जमकर आनंद लिया।
शुक्रवार को बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करते हुए स्कूल प्रबंधन ने क्लास एन सी से 2 तक के बच्चों का डे आउट प्रोग्राम आयोजित किया।

विद्यालय प्रबंधक आशीष अग्रवाल ने बच्चों को भ्रमण कार्यक्रम में जाने से पूर्व बताया कि शैक्षणिक पर्यटन बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करते हैं।
प्रिंसिपल सुखवीर सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने फीनिक्स मॉल में मैक डोनाल्ड,टाइम जोन और गेम जोन का भरपूर आनंद लिया,खूब मस्ती की और पसंदीदा फूड मील का भी स्वाद लिया।
बाल दिवस पर इस प्रकार का विशेष भ्रमण कार्यक्रम बच्चों को यादगार पल बन गया।इस मौके पर स्कूल का स्टाफ भी मौजूद था।
