भिवाड़ी। पुलिस थाना चोपानकी व जिला भिवाड़ी की स्पेशल टीम ने लूट में वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेसीबी खरीदवाने के बहाने 5.70 लाख रूपये की लूट का पर्दाफाश किया है। लूट की

वारदात में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी चोपानकी नाथूलाल के निर्देशन में थाना चोपानकी के ग्राम ओम क्षेत्र गंघौला में 5.70 लाख रुपए की लूट की वारदात को खुलासा करने हेतु घटना में शामिल वांछित आरोपी साकिर उर्फ भटला पुत्र रुस्तम में निवासी हथन गांव रोड पटेल भट्टा के पास डूडोली थाना

बिछोर जिला नुहू मेवात हरियाणा, इरफान पुत्र मुहिम मेंव निवासी पाटन भान थाना नौगांव जिला अलवर, ईसब पुत्र कलिला मेंव निवासी निभाना मोहल्ला ग्वालदा थाना चौपानकी जिला खैरथल तिजारा व दो अन्य को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा






