बदायूँ । प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर शहर के संतोष सिंह तिराहा चैरिटेबल ब्लड सेंटर के द्वारा दस क्षय रोगियों को गोद लिया गया एवं उनके पोषण हेतु पोषण पोटली प्रदान की गई। ब्लड सेंटर के डायरेक्टर राहुल सिंह एवं शांतनु गुप्ता ने बताया कि की क्षय रोगियों की सहायता करना हम सभी सामाजिक लोगों का कर्तव्य है और हम सभी को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का सपना 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करना है। उसमें यह योजना बहुत सराहनीय है। बुधवार को हमारे द्वारा 10 क्षय रोगियों को पोषण पोटली दी गई है, हम क्षय रोग विभाग को विश्वास दिलाते हैं भविष्य में ज्यादा से ज्यादा क्षय रोगियों को चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा गोद लिया जाएगा एवं उनके पोषण हेतु पोषण पोटली उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर विनेश कुमार ने कहा की क्षय रोगियों की हर संभव मदद की जाएगी और उपचार के दौरान उन्हें कोई समस्या हो तो हम सब लोग मिलकर उस समस्या का समाधान करेंगे।
कार्यक्रम में पीपीएम समन्वयक संदीप कुमार राजपूत,सुदेश सक्सेना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डीपीटीसी सूरजपाल सिंह द्वारा किया गया।

4 účinné Chutné rybie rolky s čerstvou zeleninou: skvostný Návyk č. 1 na udržanie lásky: Ako udržať
slot thailand