सदर विधायक महेश गुप्ता ने कहा कि शहर में कई सीसी रोड को धन स्वीकृत करके सड़क सही कराई जाएगी। शहर भ्रमण में कई लोगों ने सीसी रोड की मांग की थी जहां वास्तव में आने-जाने में बहुत दिक्कत थी। तथा यही शहर में मेन रोड टिकट गंज में बीच बाजार में पूरी सड़क खराब हो गई है जिसके वजह से में बाजार में आने जाने वाले व्यापारी एवं ग्राहकों को बहुत दिक्कत होती है जिससे सभी व्यापारियों में बहुत निराशा थी। इस समस्या को लेकर सभी व्यापारी कई बार उनसे व्यक्तिगत रूप से मिले भी थे। जिस पर हमने उन्हें जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था। जिसे विधायक निधि से स्वीकृत कराकर इस समस्या का समाधान कर दिया है।
इसी के साथ-साथ मोहल्ला नेकपुर, प्रगति विहार, चौधरी सराय,जवाहरपुरी, कल्याण नगर सहित टिकटगंज में सीसी रोड का निर्माण करके आम आम जनमानस को सौंपी जाएगी।
शहर में स्वीकृत प्रमुख सीसी रोड़
- मोहल्ला जवाहरपुरी में मनोज पाल के घर से चरण सिंह के घर तक सीसी रोड का निर्माण
- मोहल्ला नेकपुर में जयंती प्रसाद शर्मा एडवोकेट के घर से ध्रुव डेरी तक सीसी रोड का निर्माण
- प्रगति विहार रोड पर डीसीडीएफ़ प्रांगण में इंटरलॉकिंग/ सीसी रोड का निर्माण
- मोहल्ला चौधरी सराय में लड्डन की टाल के बराबर पिछले गेट मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण
- मोहल्ला कल्याण नगर में बंटी सक्सेना के घर से मोनू सक्सेना के घर तक सीसी रोड का निर्माण
- मोहल्ला टिकटगंज में रवि चौहान के घर से कार्तिकये चौराहे तक सीसी रोड का निर्माण
विधानसभा क्षेत्र को माँ मानकर सेवा में लगा हूं।जल्द ही शहर की और प्रमुख रोडो को धन स्वीकृत कराया जाएगा।मेरा प्रयाश शहर की प्रमुख समस्याओं का समाधान करना है।टिकिटगंज की सड़क की जटिल समस्या थी जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।
महेश चंद्र गुप्ता विधायक/ पूर्व राज्यमंत्री
