
दहगवां। ब्लाक क्षेत्र के कस्बा नाधा में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे नर्सिंग होम संचालक व एक पैथोलॉजी लैब संचालक के विरुद्ध मंगलवार को दहगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की ओर से दी गई तहरीर पर जरीफनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल 18 अगस्त को संपूर्ण समाधान दिवस में भगतानगला सूर्जी निवासी विजय सिंह ने नाधा स्थित एच.के. नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया था। शिकायत मिलने पर एसडीएम सहसवान साई आश्रित शाखमुरी ने चिकित्सा अधीक्षक दहगवां डॉ पीयूष यादव व नायब तहसीलदार अनंगराज के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। जहां 21 अगस्त को

नायब तहसीलदार व स्वास्थ विभाग की टीम ने नर्सिंग होम पहुंच नोटिस चस्पा कर दो दिन में वैध अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे वहीं 23 अगस्त को भ्रष्टाचार दमन परिषद भारत के जिलाध्यक्ष बदायूं पुष्पेन्द्र यादव ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ब्रजेश यादव के साथ हरि पैथोलॉजी लैब की एसडीएम से शिकायत की थी।

एसडीएम सहसवान ने स्वयं जाकर स्वास्थ विभाग की टीम को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन एच.के. नर्सिंग होम व हरि पैथोलॉजी लैब की ओर से स्वास्थ विभाग को कोई अभिलेख प्रस्तुत न करने पर मंगलवार को दहगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

प्रभारी डॉ पीयूष यादव ने नाधा चिकित्साधिकारी डॉ हरि निवास यादव के साथ हरि पैथोलॉजी लैब को मौके पर जाकर सील की कार्रवाही की वहीं एच.के. नर्सिंग होम संचालक ताला लगाकर फरार हो गया और फोन पर बुलाने पर आने को मना कर दिया तो ऐसे में स्वास्थ विभाग की ओर से एच.के नर्सिंग होम संचालक डॉ नीरेश यादव व हरि पैथोलॉजी लैब संचालक के विरुद्ध जरीफनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
