सहसवान। तहसील क्षेत्र के नाधा उपकेंद्र पर बृहस्पतिवार की रात्रि को पहुंची अनुपम पत्नी रूप सिंह की पत्नी को डिलीवरी के लिए उप केंद्र पर उसके पति ने भर्ती कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी डिलीवरी होनी थी लेकिन इलाज के दौरान कुछ समय के बाद उपकेंद्र पर मौजूद एएनएम ने प्रसूता के परिजनों से कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन का कोई इंतजाम नहीं है। इनको नाधा स्टैंड पर बने एक प्राइवेट हॉस्पिटल पर भर्ती करा दो क्योंकि जच्चा बच्चा की जान को खतरा है। तभी प्रसूता के परिजन बोले इनके लिए दंहगवा ब्लॉक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर कर दो या फिर सहसवान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर कर दो इसी बात को सुनकर एएनएम आग बबूला हो गई।आप चुपचाप जहां में बता रही हूं वहां ले जाओ साथ में अपनी दाई के लिए भेज दे रही हूं इनके साथ चले जाओ प्रसूता के परिजन नाधा स्टैंड पर बने हॉस्पिटल पर ले गए जहां डिलीवरी के दौरान थोड़ी देर में एक बच्ची को जन्म दे दिया और डिलीवरी के नाम पर सात हजार रुपए ले लिए गए यह खेल एएनएम द्वारा अब से नहीं काफी समय से चल रहा है। डरा धमका कर उप केंद्र से भेज कर इस हॉस्पिटल पर डिलीवरी करा देना वही आपको बताते चलें इस एएनएम की अव से कुछ दिनों पहले लेनदेन को लेकर एक वीडियो भी जमकर वायरल हुई उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई इससे साफ प्रतीत होता है। कि सरकारी उप केंद्र से भेज कर झोलाछाप डॉक्टरों के डिलीवरी करा देना स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से चल रहा हो। इसीलिए पैसे की लेनदेन जैसी वीडियो वायरल होना झोलाछाप डॉक्टरों के भेज कर डिलीवरी कराना उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होना। शासन व प्रशासन की फजीहत होती दिखाई दे रही है।

slot thailand